नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिये
तर्ज – थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये
|| दोहा ||
दीनानाथ अनाथ का,
भला मिला संयोग,
गर मुझे ना तारा तो,
हंसी करेंगे लोग ||
नाथ मुझ अनाथ पर,
दया कीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ||
मेरे घाट आ गए है,
चरण को बढाइये,
आइये करीब आके,
चरण को धुलाईये,
हाथ मेरे माथ पर,
रख दीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ||
रीतियों से पार करना,
केवटों का काम है,
पार करते आप सबको,
केवटों का नाम है,
मेरी हर बात पर,
गौर कीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ||
चरण को धुला करके,
नाव में बिठाया,
नाव में बिठा करके,
पार पहुचाया,
पार किया है तुमको,
मुझे तार दीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ||
- hindiसीता राम जी की प्यारी राजधानी लागे – भजन
- hindiराम कहने से तर जाएगा – भजन
- hindiमेरे राम गाड़ी वाले – भजन
- hindiना राम नाम लीनो – भजन
- hindiवन वन भटके राम – भजन
- hindiबोल पिंजरे का तोता राम – भजन
- hindiजगमग जगमग जोत जली है राम आरती होने लगी है – भजन
- hindiराम की बात करता हूं – भजन
- hindiराम सिया राम – भजन
- hindiसिया राम के चरणों की – भजन
- hindiमेरे राम मुझको देना सहारा – भजन
- hindiसीताराम दरश रस बरसें – भजन
- hindiअवध में राम आए है – भजन
- hindiराम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली – भजन
- hindiजरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है – भजन
Found a Mistake or Error? Report it Now